मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistani citizens Afghan citizens
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (15:16 IST)

भारत में रह रहे हैं 41,331 पाकिस्तानी और 4,193 अफगान ना‍गरिक

भारत में रह रहे हैं 41,331 पाकिस्तानी और 4,193 अफगान ना‍गरिक - India Pakistani citizens Afghan citizens
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को बताया कि धार्मिक अल्पसंख्यकों से संबंधित 41,331 पाकिस्तानी नागरिकों और 4,193 अफगानिस्तानी नागरिकों के भारत में रहने की सूचना मिली है।
 
लोकसभा में संजय जायसवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में राय ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों की समस्याओं को देखते हुए यहां वर्ष 2014 में दीर्घावधि वीजा आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर, 2018 की स्थिति के अनुसार धार्मिक अल्पसंख्यकों से संबंधित 41,331 पाकिस्तानी नागरिकों और 4,193 अफगानिस्तानी नागरिकों के दीर्घावधि आधार पर भारत में रहने की सूचना मिली है।
ये भी पढ़ें
यातायात नियम (Traffic rules) तोड़ने पर कितना लगेगा जुर्माना?