शुक्रवार, 21 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India hopes to revive better ties with Canada
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (23:33 IST)

अलगाववादी तत्वों को खुली छूट देने से ही भारत-कनाडा संबंध बिगड़े

सत्ता परिवर्तन के बाद भारत को कनाडा के साथ संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की उम्मीद

Randhir Jaiswal
India-Canada relations : भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह कनाडा के साथ आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों को फिर से बेहतर बनाना चाहता है। भारत ने संबंधों में तनाव के लिए कनाडा में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को दी गई खुली छूट को जिम्मेदार ठहराया। नई दिल्ली की यह टिप्पणी, जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष पद से हटने के बाद मार्क कार्नी द्वारा कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आई है।
 
कार्नी ने कहा है कि वह भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उस देश में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को ‘खुली छूट’ देना ही भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट का कारण है। वह भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
जायसवाल ने कहा, हमारी उम्मीद है कि हम आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को फिर से बेहतर बना सकते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour