24 घंटे में छोड़े भारत, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को MEA का सख्त आदेश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की हैं। ऑपरेशन सिंदूर में उसके आंतक के अड्डों को तबाह किया। इस बीच केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मोदी सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।
सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।
क्या विदेश मंत्रालय ने
भारत ने बुधवार को यहां पाकिस्तान उच्चायोग के एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसके आधिकारिक दायित्व से इतर गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस अधिकारी को भारत छोड़कर जाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। उसने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को इस आशय का एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे। भारत ने 13 मई को भी एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में कथित रूप से लिप्त रहने को लेकर निष्कासित कर दिया था।इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma