बताया जा रहा है कि 200 चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास के बाद यह झड़प हुई। झड़प कुछ घंटों तक चली। इसे मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत निपटाया गया। इस झड़प में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद का 12 दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। चीन लगातार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ का प्रयास करता है लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी की वजह से उसे मुंह की खानी पड़ती है।There was a face-off in Arunachal Sector last week between soldiers of India & China as there is a difference in perception of Line of Actual Control: Sources in Defence Establishment (1/2)
— ANI (@ANI) October 8, 2021
हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की हुई है और चीन की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है।
उन्होंने कहा था कि चीनी सेना के 'उकसावे वाले' बर्ताव और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को बदलने की 'एकतरफा' कोशिश ने शांति को गंभीर रूप से भंग कर दिया है।