गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. निवेश बढ़ाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेंगे भारत और कतर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (18:16 IST)

निवेश बढ़ाने के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेंगे भारत और कतर

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार कतर के अमीर शेख तमीम बिन हामद अल थानी के साथ भारत में कतर की ओर से निवेश बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने अमीर शेख तमीम को कतर के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी।
अमीर शेख तमीम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कतर में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग उत्साह के साथ राष्ट्रीय दिवस की तैयारियों में हिस्सा ले रहे हैं, जो सराहनीय है। दोनों नेताओं ने निवेश और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत सहयोग के बारे में चर्चा की और मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की।
 
उन्होंने भारत में कतर की ओर से निवेश बढ़ाने में मदद के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करने का निर्णय लिया। दोनों ने ऊर्जा के क्षेत्र में कतर के निवेश के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। दोनों नेताओं ने नियमित रूप से संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त करते हुए कोविड महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर व्यक्तिगत रूप से मिलने की भी आशा व्यक्त की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Bharat Bandh LIVE Updates : किसान नेता बोले- नहीं जाना चाहते बुराड़ी, रामलीला मैदान पर मिले प्रदर्शन की इजाजत