गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In Pegasus espionage, including 'Rahul and PK', Union ministers of 'BJP' also
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जुलाई 2021 (18:26 IST)

Pegasus जासूसी में ‘राहुल और पीके’ समेत ‘भाजपा’ के केंद्रीय मंत्री के भी नाम

Pegasus जासूसी में ‘राहुल और पीके’ समेत ‘भाजपा’ के केंद्रीय मंत्री के भी नाम - In Pegasus espionage, including 'Rahul and PK', Union ministers of 'BJP' also
पेगासस स्पाइवेयर मामले में खुलासा हुआ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी नाम हैं, सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाला यह है कि इसमें भाजपा के दो मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्ललाद पटेल का नाम भी सामने आया है।

कांग्रेस का आरोप है कि यह मोदी सरकार की करतूत है, ऐसे में मोदी सरकार के ही दो मंत्र‍ियों के नाम पेगासस में सामने आना चौंकाने के साथ दिलचस्‍प भी है।

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में 300 भारतीय मोबाइल नंबर शामिल हैं, जिनमें 40 मोबाइल नंबर भारतीय पत्रकारों के हैं। इनके अलावा तीन बड़े विपक्षी नेता, मोदी सरकार में दो केंद्रीय मंत्री, सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा- पूर्व प्रमुख और अधिकारी, बिजनेमैन शामिल हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इन नंबरों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018-2019 के बीच निशाना बनाया गया था।

सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का है, जिन्हें पीएम मोदी ने हाल ही बतौर संचार मंत्री अपने कैबिनेट में शामिल किया है। उन्होंने आईटी मंत्री के रूप में रविशंकर प्रसाद की जगह ली।

प्रशांत किशोर ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार में बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसके बाद भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। इसके बाद से भाजपा की कई विरोधी पार्टियों ने उनसे संपर्क किया। हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में एमके स्टालिन की जीत का भी श्रेय उन्हें दिया गया।

Pegasus स्पाइवेयर के इस्तेमाल को लेकर सरकार की सफाई आई है। सरकार ने हैकिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा, 'विशेष लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ी सच्चाई नहीं है'
ये भी पढ़ें
बिग बैंग : खुल सकता है एक नई भौतिकी का रहस्य...