रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IIT Kharagpur
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जुलाई 2016 (12:44 IST)

आईआईटी-खड़गपुर में शोधार्थियों की संख्या बढ़ी

आईआईटी-खड़गपुर में शोधार्थियों की संख्या बढ़ी - IIT Kharagpur
कोलकाता। आईआईटी-खड़गपुर की ओर से अपने यहां शोध प्रधान शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किए जाने का नतीजा है कि इस साल संस्थान से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले शोधार्थियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है।
आईआईटी का दीक्षांत समारोह शनिवार और रविवार को है। इसमें 298 शोधार्थियों को पीएचडी और 28 को एमएस (शोध) की डिग्री प्रदान की जाएगी। संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि इस साल डॉक्टरेट की डिग्री पाने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। 
 
देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान के अनुसार मौजूदा समय में 2550 शोधार्थी डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के तहत अध्ययन कर रहे हैं। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है। इनके अलावा 26 छात्र डॉक्टरेट पूरा करने के बाद शोध कर रहे हैं।(भाषा)