बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. if jaya prada says metoo then sp leader azam khan will be go jail says mp amar singh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (11:46 IST)

#Meetoo जयाप्रदा ने किए खुलासे तो आजम खान को हो जाएगी जेल, अमरसिंह ने साधा निशाना

#Meetoo जयाप्रदा ने किए खुलासे तो आजम खान को हो जाएगी जेल, अमरसिंह ने साधा निशाना - if jaya prada says metoo then sp leader azam khan will be go jail says mp amar singh
#Meetoo कैम्पेन को लेकर अमरसिंह ने आजम खान पर निशाना साधा है। अमरसिंह ने कहा कि यदि जयाप्रदा ने भी #Meetoo कहा और खुलासे किए तो आजम खान जेल चले जाएंगे। हालांकि खुलासे के बारे में अमरसिंह ने कोई जिक्र नहीं किया है।
अमरसिंह ने एक इंटरव्यू में आजम खान पर यह आरोप लगाया था कि आजम खान ने उन्हें जान से मारने और उनकी बेटियों पर तेजाब डालने की धमकी दी थी। अमरसिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए अर्जी दी है, हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
मी टू के पहला शिकार थे विश्वामित्र : अमरसिंह ने कहा कि मी टू पौराणिक काल से चला आ रहा है। इसका पहला शिकार विश्वामित्र बने थे। जब इन्द्र को इनकी तपस्या से तकलीफ हुई थी, तब उन्होंने मेनका को भेजा था, उसके बाद शकुंतला पैदा हुई थी। शकुंतला ने दुष्यंत को इसका शिकार बनाया था। जबसे सृष्टि बनी है, तभी से मी टू चल रहा है।
ये भी पढ़ें
#LocWorld38 की सीएटल में शुरुआत, वेबदुनिया की भी हिस्सेदारी