बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amar singh
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (20:04 IST)

अमरसिंह गरजे, कुर्बानी के बकरे की तरह आपके घर आया हूं आजम खान

अमरसिंह गरजे, कुर्बानी के बकरे की तरह आपके घर आया हूं आजम खान - Amar singh
लखनऊ। अमरसिंह और आजम खान के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले अमरसिंह ने 30 तारीख को रामपुर पहुंचने की बात कही थी, उसी के अनुसार आज सिंह रामपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस पहुंचे।
 
वहां पहले से मौजूद अमरसिंह के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और आजम खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने समर्थकों से मिलने के बाद सिंह ने एक बार फिर रामपुर में बैठकर आजम खान पर जोरदार हमला बोला। 
 
उन्होंने कहा कि आजम खान ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। मुझे और मेरे परिवार को काट डालने की बात कही है। बेटियों को तेजाब में गलाने की बात कही है। सिंह ने कहा कि आजम खान, मैं कुर्बानी के बकरे की तरह आपके घर आया हूं। चाहो तो मेरी कुर्बानी ले लो, मेरा कत्ल कर दो, लेकिन मेरी बेटियों को बख्श दो।
 
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हिंदू समाज का कुंभकर्ण जाग गया तो आजम खान को रसगुल्ले की तरह  निगल जाएगा। सिंह ने कहा कि अब्दुल्ला अभी बच्चे हैं। बड़ों के बीच में न पड़ें। पहले अपने फर्जी पैन कार्ड के बारे में बात करें।
 
वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आजम हमेशा पाकिस्तान की बात करते रहे हैं। कभी भारत मां को डायन कहा तो कभी कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया। अगर उन्हें पाकिस्तान से प्यार है तो वह बेशक पाकिस्तान चले जाएं, लेकिन मेरे एक सवाल जबाब दें कि आखिर मुजफ्फरनगर में दंगे क्यों हुए?
 
सिंह ने कहा कि आजम खान मुजफ्फरनगर के प्रभारी थे तो वहां दंगे क्यों हुए? उन्होंने कहा कि आजम खां के के पास झूठ बोलने की डॉक्टरेट डिग्री है। लेकिन, मैं आजम खान से ज्यादा बड़ा गुनहगार तो मुलायमसिंह और अखिलेश यादव को मानता हूं। क्योंकि वह आज भी आजम खान पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
लोकायुक्त पुलिस के छापों में पटवारी निकला करोड़ों का आसामी