शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. amarsingh
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (23:14 IST)

अमर सिंह का बड़ा बयान, मैं कुर्बानी के लिए तैयार

अमर सिंह का बड़ा बयान, मैं कुर्बानी के लिए तैयार - amarsingh
लखनऊ। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि गुरुवार सुबह मैं रामपुर जा रहा हूं, अपने आपको कुर्बानी के लिए आजम खान के समक्ष रखूंगा। आजम खान बहुत बड़े बाहुबली हैं। अगर वह हमारी कुर्बानी ले सकते हैं तो मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैने समाजवादी पार्टी छोड़ी नहीं है बल्कि मुझे निकाला गया है।
 
अमर सिंह आज शाम प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन गए। वहां से निकल कर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल से सारगर्भित बात हुई और उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन भी दिया और आग्रह किया है कि वह ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक लें।
 
उन्होंने कहा कि आजम खान ने मुझे अवसरवादी कहा है, पता नही मैं अवसरवादी कहां से हो गया। पहली बार मुलायम सिंह ने मुझे समाजवादी पार्टी से निकाला, और मैं दल में गया भी नहीं और दल में गए बिना मुझे राज्यसभा का टिकट दिया।
 
मुलायम ने कहा कि वह (अमर) दल में नहीं दिल में हैं। दूसरी बार उनके पुत्र (अखिलेश यादव) ने निकाला। मैने समाजवादी पार्टी छोड़ी नहीं है, मैं निकला नहीं हूं, मुझे निकाला गया है।'
 
उन्होंने कहा, 'मैने अपनी पत्नी, अपने भाई या परिवार के किसी सदस्य को कोई पद नही दिया है, जैसे आजम खान ने। खुद वह मंत्री बने, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद बनी, उनका बेटा विधायक बना और वह (रामपुर के) मोहम्मद अली जौहर विश्वविदालय में आजन्म कुलपति बने।' (भाषा)