सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. firing in crpf camp in Bijnore
Written By
Last Updated :लखनऊ , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (20:16 IST)

बिजनौर में सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग, हेड कांस्‍टेबल की मौत

firing
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में एके 47 से की गई फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सीआरपीएफ बिजनौर कैंप में फायरिंग हो गई। फायरिंग में मेरठ के किठोर इलाके गोविंदपुर निवासी हेड कांस्‍टेबल अरविंद कुमार को गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
सूत्रों के मुताबिक फायरिंग के पीछे अफसरों से कहासुनी का मामला सामने आ रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। (वार्ता)