• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. icmr approved tata medical omisure for omicron testing kit
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (14:27 IST)

Omicron टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी किट Omisure को ICMR की मंजूरी

Omicron टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी किट Omisure को ICMR की मंजूरी - icmr approved tata medical omisure for omicron testing kit
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओमिक्रोन टेस्ट (Omicron Test) की पहली स्वदेशी किट ओमिश्योर (Omisure) को मंजूरी दे दी है। इस स्वदेशी किट को टाटा मेडिकल द्वारा ‍तैयार किया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि टाटा मेडिकल द्वारा तैयार इस स्वदेशी ओमिक्रोन टेस्ट किट को 30 दिसंबर को ही आईसीएमआर की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। इस समय कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
आईसीएमआर ने इस किट को टाटा एमडी चेक आरटी-पीसीआर ओमिश्योर नाम दिया गया है। ये किट एस-जीन टारगेट फेलियर (एसजीटीएफ) स्ट्रेटजी से ओमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाती है। इस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका की कंपनी थर्मो फीशर की ओर से मार्केटिंग की जा रही है।
जांच के तरीके में अंतर नहीं : बताया जा रहा है कि ओमिश्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह ही काम करेगी। अर्थात जांच के तरीके में कोई अंतर नहीं रहेगा। इस किट से जांच के लिए नाक या मुंह से ही स्वाब लिया जाएगा। 10 से 15 मिनट में जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1892 हो गई है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568 मामले सामने आए हैं, जबकि इसके बाद दिल्ली में 382 संक्रमित सामने आए हैं। 
ये भी पढ़ें
महेन्द्र सांघी के रचनात्‍मक व्‍यंग्‍य ‘ठेला’ का लोकार्पण, अपने समय का महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है यह ‘काव्‍य संग्रह’