सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF officer leaked info to ISI arrested
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (09:57 IST)

वायुसेना का ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार, पाक के हनीट्रैप में इस तरह उलझा...

IAF officer
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने तथा उसे गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह (51) को यहां से गिरफ्तार किया है।
 
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कैप्टन मारवाह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले आईएसआई के एक एजेंट ने लड़की बनकर कैप्टन मारवाह से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों में फोन पर लगातार चैटिंग शुरू हो गई थी। दोनों एक दूसरे को अश्लील संदेश भेजते थे।
 
कैप्टन अरुण मारवाह को पूरी तरह अपने जाल में फंसाने के बाद एजेंट ने उनसे कई गोपनीय दस्तावेज की मांग की। कैप्टन मारवाह ने कुछ गोपनीय दस्तावेज उस आईएसआई एजेंट को मुहैया करा दिए।
 
सूत्रों ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कैप्टन मारवाह के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान कैप्टन मारवाह की जासूसी में संलिप्तता पाए जाने पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से इसकी शिकायत की।
 
पटनायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल को इसकी जांच सौंप दी। स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर कैप्टन मारवाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैप्टन मारवाह को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 34 हजार से नीचे