‘अब 100 बकरे लाकर यहीं सोसायटी में काटूंगा’, मुंबई की सोसाइटी में बकरा लाने वाले मोहसिन खान पर FIR
मुंबई के मीरा-भायंदर सोसायटी में मंगलवार को शुरू हुआ बकरे पर बवाल ने एक बार फिर से तुल पकड़ लिया है। इस मामले में हाई सोसायटी में बकरा लाने वाले मोहसिन खान के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर सोसायटी की एक महिला सुमन ने आरोप लगाया है कि मोहसिन ने कहा कि अभी तो 2 ही बकरे लाया हूं और भी लाऊंगा। अब तो 100 बकरे लाकर यहीं काटूंगा।
बता दें कि सुमन नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि जब मोहसिन को समझाने गई तो उसने कहा कि बूढ़ी आ गई। फिर उसने मुझे धक्का दिया। साथ ही कहा कि वह सोसायटी में अभी और बकरे लाएगा।
डिक्की चेक करने पर भड़का मोहसिन : सुमन ने आरोप लगाया कि जब मोहसिन की गाड़ी को सोसायटी के गेट पर रोका गया और सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी की डिक्की खोलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और विवाद करने लगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुमन ने पुलिस को बताया कि सिक्योरिटी गार्ड को ये पता था कि मोहसिन पहले 2 बकरे गाड़ी में लेकर आ चुका है। इसी वजह से गार्ड उसकी गाड़ी की डिक्की को चेक करना चाहता था। सोसायटी के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।
अब 100 बकरे काटूंगा : सुमन ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने कहा कि अभी तो 2 ही बकरे लाया हूं हैं और भी लाऊंगा। 100 बकरे लाकर यहीं काटूंगा। सुमन ने आरोप लगाया कि उसने मेरी छाती पर हाथ लगाकर धक्का दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ धारा 354 , 504 , 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला : मुंबई से लगे ठाणे में मीरा-भायंदर की एक हाई सोसाइटी में ईद पर कुर्बानी के लिए मोहसिन खान नाम का एक शख्स बकरों को घर ले आया था। मोहसिन खान इन बकरों की कुर्बानी घर में ही देने वाला था। लेकिन जैसे ही सोसायटी में यह बात वायरल हुई कि घर में बकरों की कुर्बानी दी जाएगी, सोसायटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सोसायटी के रहवासियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में हिंदू संगठन की आपत्ति के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप से जेपी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग परिसर में रहने वाले मोहसिन खान ने सोसायटी प्रेमाइसिस में बकरे की कुर्बानी से इनकार कर दिया। बाद में मोहसिन खान की पत्नी यास्मीन ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवा दी। यास्मीन की ओर तरफ से करीब 35 से 40 लोगों के खिलाफ काशीमीरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
Edited: By Navin Rangiyal