• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I have full faith in Army, dont need proof of surgical strike : Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (14:04 IST)

मुझे सेना पर पूरा भरोसा, सबूत की जरूरत नहीं, राहुल ने दिग्विजय के बयान से किया किनारा

मुझे सेना पर पूरा भरोसा, सबूत की जरूरत नहीं, राहुल ने दिग्विजय के बयान से किया किनारा - I have full faith in Army, dont need proof of surgical strike : Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। यदि आर्मी कुछ करे तो उसे सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।
 
राहुल गांधी ने दिग्विजय के बयान के अगले ही दिन कहा कि जो दिग्विजय सिंह ने कहा मैं उससे बिलकुल भी सहमत नहीं हूं। मुझे हमारी आर्मी पर पूरा विश्वास है। यह दिग्विजय सिंह जी का व्यक्तिगत मत है। यह कांग्रेस की राय नहीं है। दिग्विजय के बयान से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। 
क्या कहा था दिग्विजय ने : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्‍वीट कर कहा कि पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई? डीएसपी देवेंद्र सिंह आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया, लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया?
 
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान व भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं। ये सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं लेकिन प्रमाण कुछ नहीं, केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने आज तक संसद के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट नहीं रखी है। उन्होंने मोदी सरकार पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें
Ramcharitmanas Controversy: अयोध्या के साधु-संतों ने मौर्य को लिया आड़े हाथों, कहा- कुछ 'मूर्ख' कर रहे हैं राजनीति