रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. How the lives of 379 passengers were saved in the horrific accident at Tokyo Airport
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:44 IST)

आखिर कैसे टोक्यो एयरपोर्ट पर हुए भीषण हादसे में बच गई 379 यात्रियों की जान

japan accident
Photo : cropped from social media video
Japan Plane Fire Accident: जापान के टोक्यो एयरपोर्ट पर हुए विमान (एयरबस ए 350) हादसे ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। अब इस हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि यह प्लेन जापान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया था।

इस हादसे में सभी 379 यात्री चमत्‍कारिक तरीके से बच गए। हालांकि कोस्ट गार्ड के 6 में से 5 क्रू मंबर्स की मौत हो गई। बचने वालों में 39 साल के विमान के कप्तान भी शामिल थे।
कब हुआ हादसा : बता दें कि दुर्घटना टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे पर हुई जब रनवे पर प्लेन में अचानक आग लग गई। इतने बड़े हादसे में हालांकि सभी 379 यात्रियों की जान बच गई है। इस घटना को चमत्कार बताया जा रहा है। जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर कोई कह नहीं सकता कि इस हादसे में कोई बच सकता है।

क्‍या ये चमत्‍कार है : यूरोपीय एयरलाइन के एक पायलट का कहना है कि आधुनिक विमानन के सुरक्षा रिकॉर्ड उन लोगों के खून से लिखे गए हैं जो इतने भाग्यशाली नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटनाएं सबक बन जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में शेयर किया जाता है ताकि सभी कर्मचारी भविष्य में अपना काम ठीक तरीके से कर सकें। हर दुर्घटना से भी कुछ सीखा जा सकता है। उसने कहा कि मैं पायलटों, चालक दल और यात्रियों से असाधारण रूप से प्रभावित हूं। पायलटों को सबसे सुरक्षित समय के लिए प्रशिक्षित करने में दशकों लगे हैं। विमान बड़े हो गए हैं, इसलिए सभी यात्रियों को 90 सेकंड में निकाला जा सकता है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके के क्रैनफील्ड विश्वविद्यालय में सुरक्षा और दुर्घटना जांच के प्रोफेसर ग्राहम ब्रेथवेट ने इस दुर्घटना पर हैरान हैं। उन्‍होंने कहा कि कहा हादसे का वीडियो फुटेज देखकर मुझे आश्चर्य हुआ, लेकिन राहत मिली कि हर कोई बाहर निकल गया।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
भारी पड़ा ड्रायवर को औकात बताना, CM मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाया