गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Honeypreet, Gurmeet Ram Rahim Singh, FIR
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (23:21 IST)

हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर, पुलिस ने तेज की तलाश

हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर, पुलिस ने तेज की तलाश - Honeypreet, Gurmeet Ram Rahim Singh, FIR
चंडीगढ़। जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां के खिलाफ भीड़ को कथित रूप से हिंसा के लिए उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। हरियाणा पुलिस ने यह जानकारी दी। हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में मामला दर्ज किया गया।
 
पुलिस ने कहा कि उनका नाम 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के संबंध में प्राथमिकी संख्या 345 में आरोपी के रूप में शामिल किया गया है। पंचकूला के पुलिस आयुक्त एएस चावला ने कहा कि वह अब इस मामले में आरोपी हैं। 
 
पुलिस ने कहा कि उनका नाम उसी प्राथमिकी में शामिल किया गया है जिसमें डेरा के अन्य पदाधिकारियों आदित्य इंसां और सुरिंदर धीमान सहित अन्य के खिलाफ कथित रूप से हिंसा भड़काने और आगजनी का आरोप लगा है।
 
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि उन्हें (हनीप्रीत) पकड़ने के हमारे प्रयास जारी हैं। हनीप्रीत के नेपाल में होने संबंधी खबरों पर डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं है। डीजीपी ने कहा कि हमें जो मिल रही हैं उनमें से हर सूचना की सत्यता का पता लगा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर कई टीमों को भेजा गया है और हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में अन्य राज्य की पुलिस के संपर्क में भी है।
 
हनीप्रीत के बारे में ठोस जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा पुलिस दिलावर इंसां और प्रदीप गोयल सहित डेरा के गिरफ्तार पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। डेरा के प्रमुख सदस्य दिलावर इंसां को सोनीपत, जबकि प्रदीप को हरियाणा पुलिस द्वारा राजस्थान के उदयपुर से पकड़ा गया था। 
 
कल हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने डेरा प्रवक्ता विपासना इंसां से हनीप्रीत के बारे में सिरसा में पूछताछ की थी। पुलिस हनीप्रीत और आदित्य इंसां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सरकार 'क्लोरोफार्म' का इस्तेमाल बंद करे : शिवसेना