140 पुलिसकर्मियों को मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक
Home Minister Medal : जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के वास्ते 140 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है, जिनमें CBI के 15, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के 12 और उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 अधिकारी शामिल हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, पदक से सम्मानित होने वालों में 22 महिला अधिकारी हैं। यह पदक 2018 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और जांच में उत्कृष्टता को मान्यता देना है। इसकी घोषणा हर साल 12 अगस्त को की जाती है।
जांच में उत्कृष्टता को लेकर 2023 के केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए 140 पुलिस कर्मियों को चुना गया है, जिनमें सीबीआई के 15, एनआईए के 12, उत्तर प्रदेश के 10, केरल और राजस्थान के 9-9, तमिलनाडु के 8, मध्य प्रदेश के 7 और गुजरात के 6 कर्मी शामिल हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta