रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah targeted land mafia in Patna
Last Updated :पटना , शनिवार, 9 मार्च 2024 (21:43 IST)

पटना में भू-माफियाओं पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार बनाएगी समिति

Amit Shah
Home Minister Amit Shah targeted land mafia in Patna : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बिहार में नवगठित राजग सरकार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा कथित तौर पर संरक्षित भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक समिति का गठन करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर घपला-घोटाला करने वाली पार्टियां होने का आरोप लगाया।
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एकमात्र लक्ष्य अपने-अपने बेटों को क्रमशः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। शाह ने पटना के पालीगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पिछड़ा, अति पिछड़ा महासम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा, अभी-अभी मोदी जी आए थे, उन्होंने देशभर में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।
 
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया : शाह ने कहा, मगर मोदी जी को बिहार की जनता की ओर से एक विशेष बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव जी सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान नहीं किया। बिहार के पिछड़ा वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
 
सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना : उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने ही परिवार का सम्मान किया। लालू जी ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार के लिए जीया। शाह ने आरोप लगाया, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे बताइए, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों, वे आपके बेटे का भला कर सकते हैं क्या?
 
लालू उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया : उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग, गरीब और दलित हितैषी करार दिया। शाह ने आरोप लगाया, मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबाए रखा और जब संसद में पेश हुई, तब राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया जबकि भाजपा ने इसका समर्थन किया। आज लालू प्रसाद उसी कांग्रेस पार्टी की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी का विरोध किया।
 
भू-माफियाओं को सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी : उन्होंने कहा, आज लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर से बन गई है। भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी। हमारी डबल इंजन सरकार एक समिति गठित करेगी और जिन लोगों ने भी गरीबों की भूमि कब्जा की है, उनके खिलाफ यह कमेटी कठोर कार्रवाई करेगी। उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, राजद और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी हैं। राजद ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, मेघा घोटाला, रेलवे के होटल के आवंटन में घोटाला और बालू घोटाला किया तथा बेटे और बेटियों के नाम पर अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति अर्जित की।
शाह ने आरोप लगाया, कांग्रेस ने भी कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, बोफोर्स घोटाला, चिटफंड घोटाला करने का काम किया। मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं लेकिन उन पर 25 पैसे के घोटाले का आरोप भी हमारे विरोधी नहीं लगा सकते। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, मोदी जी को तीसरा मौका दीजिए 400 पार कराइए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछड़ों-अति पिछड़ों का कल्याण नरेंद्र मोदी करेंगे।
शाह ने कहा, आपने दूसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ दिया। यही लालू जी हैं जिन्होंने आडवाणी जी को पकड़कर रामरथ को रोका था। शाह ने कहा, लालू जी आप कुछ नहीं कर सकते। बिहार की जनता हमारे साथ है। मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करने का काम किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
CJI चंद्रचूड़ ने कहा, लोग आपस में लड़ेंगे तो देश कैसे प्रगति करेगा...