रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyber Attack on Ujjain's Vedic Ghadi app
Last Updated :उज्जैन , शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (23:11 IST)

उज्जैन की वैदिक घड़ी ऐप पर Cyber Attack, सायबर पुलिस में शिकायत के आदेश

उज्जैन की वैदिक घड़ी ऐप पर Cyber Attack, सायबर पुलिस में शिकायत के आदेश - Cyber Attack on Ujjain's Vedic Ghadi app
Cyber attack on Ujjain's Vedic Ghadi app : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में स्थापित जिस विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया था, उस पर साइबर अटैक हुआ है। दरअसल महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, संस्‍कृति विभाग, मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा 8 मार्च 2024 को इसका पूर्व घोषित 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' नाम से फ्री मोबाइल ऐप जारी किया जाना था।
इस वैदिक घड़ी को निर्मित करने वाले आरोह श्रीवास्तव का कहना है कि इस हमले को तकनीकी भाषा में डीडीओएस अटैक कहा जाता है। जिससे विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी के सर्वर की प्रोसेस धीमी हो रही है और आम लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरोह ने इस अटैक की साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए संस्थान प्रमुख से कहा है।
आरोह के अनुसार, इंटरनेट और जीपीएस से जुड़ी होने के कारण दुनिया में कहीं भी इसका उपयोग किया जा सकता है। यह दुनिया की पहली ऐसी डिजिटल वैदिक घड़ी है जो इंडियन स्टैंडर्ड टाइम भारतीय पंचांग और मुहूर्त की जानकारी देती है। इसको मोबाइल और टीवी पर भी सेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी का ऐप हिंदी, अंग्रेजी, अन्‍य भारतीय व विदेशी भाषाओं में तैयार किया जा रहा है।