रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah's statement regarding early disaster warning system
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (16:39 IST)

गृहमंत्री शाह बोले, मोदी सरकार ने पूर्व आपदा चेतावनी प्रणाली से लाखों लोगों की जान बचाई

बिपरजॉय चक्रवात में किसी की जान नहीं गई

गृहमंत्री शाह बोले, मोदी सरकार ने पूर्व आपदा चेतावनी प्रणाली से लाखों लोगों की जान बचाई - Home Minister Amit Shah's statement regarding early disaster warning system
Home Minister Amit Shah's statement regarding early disaster warning system : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बहुपक्षीय आपदा प्रबंधन (disaster management) योजना लागू की है और इसके तहत सरकार ने त्वरित कार्रवाई बल स्थापित करने के साथ ही पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित की है जिससे लाखों लोगों की जान बचाने में मदद मिली।
 
'शून्य-हताहत' दृष्टिकोण अपनाया: शाह ने कहा कि एक आपदारोधी देश के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने आपदाओं के प्रति भारत की प्रतिक्रिया में 'शून्य-हताहत' दृष्टिकोण अपनाया है और अब आपदा प्रतिक्रिया दल हर व्यक्ति को सुरक्षित करने के लक्ष्य से प्रेरित होकर पूरी तरह से पेशेवर बल के रूप में काम करते हैं।
 
चेतावनी प्रणाली से लाखों लोगों की जान बचाई : शाह ने 'एक्स' पर 'आपदारोधी भारत' हैशटैग के साथ पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने एक बहुपक्षीय आपदा प्रबंधन योजना लागू की है। इस दृष्टिकोण के तहत मोदी सरकार ने त्वरित प्रतिक्रिया बल स्थापित किए और सतर्क पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित की जिससे लाखों लोगों की जान बचाई गई।

 
'बिपरजॉय' चक्रवात में किसी की जान नहीं गई: गृहमंत्री ने कहा कि मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज किसी भी आपदा से निपट सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के 'मिशन जीरो कैजुअल्टी' (हताहतों की संख्या शून्य रखने का अभियान) के कारण 'बिपरजॉय' जैसा विनाशकारी चक्रवात आने पर भी किसी की जान नहीं गई। यह चक्रवात पिछले साल जून में गुजरात में आया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
snowfall in kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश