मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गृहमंत्री शाह ने किया NSG के नए भवन का उद्घाटन, बोले- नहीं देंगे शांति में खलल डालने की इजाजत
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मार्च 2020 (14:52 IST)

गृहमंत्री शाह ने किया NSG के नए भवन का उद्घाटन, बोले- नहीं देंगे शांति में खलल डालने की इजाजत

Amit Shah
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा, उनकी सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि सभी सुरक्षाबलों के जवान साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सकें। इस दौरान उन्‍होंने एनएसजी के आतंक निरोध ऑपरेशन की भी जमकर प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा, हम किसी को भी अपनी शांति में खलल डालने की इजाजत नहीं देंगे और जो भी जवानों की जान लेगा, उसे इसका भुगतान करना पड़ेगा।

नए भवन के उद्घाटन के बाद गृहमंत्री के समक्ष एनएसजी कमांडो ने आतंकियों से निपटने को वे कितने तैयार हैं, इसका पूरा मॉक ड्रिल भी पेश किया। इसे देखकर गृहमंत्री समेत वहां उपस्थित लोगों के चेहरे पर गर्व का भाव साफ दिख रहा था।

गृहमंत्री शाह ने कहा, हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं। हमारे 10000 वर्षों के इतिहास में भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। हम किसी को भी अपनी शांति में खलल डालने की इजाजत नहीं देंगे और जो भी जवानों की जान लेगा, उसे इसका भुगतान करना पड़ेगा।

गृहमंत्री शाह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम दूर करने के लिए शहीद मीनार मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शामिल होंगे। सभा के अलावा शाह के कोलकाता में कई और कार्यक्रम भी हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री के कोलकाता दौरे को लेकर कोलकाता पुलिस बेहद सतर्क है। पुलिस ने हवाई अड्डे से लेकर सभा स्थल तक शाह जिस-जिस मार्ग से गुजरेंगे, वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर शाह की सभा को राज्य सरकार की ओर से अनुमति दिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर