गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hinduja Group Chairman SP Hinduja passed away
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मई 2023 (20:50 IST)

हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन

हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन - Hinduja Group Chairman SP Hinduja passed away
Shrichand Parmanand Hinduja : हिंदुजा समूह (Hinduja Group) के चेयरमैन और 4 हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा (Shrichand Parmanand Hinduja) का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वे 87 साल के थे। हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी। हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, गोपीचंद, प्रकाश एवं अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया एवं हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है। भारतीय मूल के हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
G-20 के लिए सज रहे जम्मू-कश्मीर में अफवाहें डरा रही हैं सबको