शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hero reduced rates of Two wheelers after GST
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जुलाई 2017 (13:26 IST)

जीएसटी से घटे दाम, जानिए कितने सस्ते हुए हीरो के टूव्हीलर्स...

जीएसटी से घटे दाम, जानिए कितने सस्ते हुए हीरो के टूव्हीलर्स... - Hero reduced rates of Two wheelers after GST
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800रुपए तक की कटौती की है। ग्राहकों को माल एवं सेवा कर का लाभ देने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपए की कटौती की गई है। वास्तिवक लाभ विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है जो जीएसटी और जीएसटी के पहले की दरों पर निर्भर है।
 
कुछ महंगे खंड के मॉडलों के दाम में कुछ बाजारों में 4,000 रुपये तक की कटौती होगी। बयान के अनुसार हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं। इसका कारण जीएसटी पूर्व दरों का कम होना है। कंपनी विभिन्न मोटरसाइकिल बेचती है जिसकी कीमत 1.1 लाख रुपए से लेकर 40,000 रुपए के बीच है।
 
इससे पहले, शनिवार को कार विनिर्माता कंपनी मारति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, जेएलआर और बीएमडब्ल्यू ने विभिन्न मॉडलों के दाम 2,300 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए से अधिक की कटौती की। (भाषा)