गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Harish Rawat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (19:48 IST)

हरीश रावत बोले, अगले 3-4 दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी

हरीश रावत बोले, अगले 3-4 दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी | Harish Rawat
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी की पंजाब इकाई में चल रही कलह के जल्द खत्म होने का संकेत देते हुए मंगलवार को कहा कि अगले 3-4 दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बातचीत में यह टिप्पणी की। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी रावत ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी।

 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी में कलह को दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने मुख्यमंत्री समेत पंजाब कांग्रेस 100 से अधिक नेताओं की राय ली और फिर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी। पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा नहीं होगी, Corona की तीसरी लहर का डर