शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik Patel Gujarat Patidar Leader
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (00:19 IST)

केंद्र ने हार्दिक पटेल को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई

केंद्र ने हार्दिक पटेल को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई - Hardik Patel Gujarat Patidar Leader
नई दिल्ली। केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ कमांडो का एक दल जल्द ही सुरक्षा का प्रभार संभालेगा। पटेल के साथ करीब आठ कमांडो होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पटेल को ऐसी सुरक्षा देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरे की आशंका है और इसलिए उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की जरुरत है। (भाषा)