रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat electio Alpesh Thakore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (17:25 IST)

कांग्रेस को झटका, अल्पेश ठाकोर का विरोध, बैठक छोड़ी...

Gujarat electio
पाटन। कांग्रेस में कुछ ही समय पहले शामिल हुए ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर को गुरुवार को उत्तर गुजरात के पाटन जिले में पार्टी की एक स्थानीय बैठक में कथित तौर पर विरोध का सामना करना पड़ा और इसके चलते वह बीच में ही बैठक छोड़ निकल गए। 
 
विधानसभा चुनाव की गहमागमी के बीच अन्य पिछड़ी जाति वर्ग के युवा नेता अल्पेश सिद्धपुर में कांग्रेस की एक बैठक में भाग ले रहे थे। इस दौरान कथित तौर पर उनकी इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी से नाराज स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका कड़ा प्रतिवाद किया। पहले तो अल्पेश ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया पर जब उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी तो वह अचानक बैठक के बीच से ही निकल पड़े।
 
बताया जा रहा है कि अल्पेश अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की बहुलता वाले उत्तर गुजरात की किसी सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते हैं। सिद्धपुर सीट पर पिछली बार कांग्रेस के बलवंतसिंह राजपूत जीते थे जो इस साल जुलाई में भाजपा में शामिल हो गए थे। अल्पेश की नजर इस सीट पर भी बताई जा रही है। आज वह पाटन जिले के तीन तालुका के दौरे के क्रम में सिद्धपुर पहुंचे थे। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
छठे दिन चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी बढ़त में