• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. H-1B visa, American visa, Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (18:06 IST)

अमेरिका में वीसा फेरबदल मामले से ममता नाराज

अमेरिका में वीसा फेरबदल मामले से ममता नाराज - H-1B visa, American visa, Mamata Banerjee
कोलकाता। अमेरिका में एच-1बी वीसा में फेरबदल संबंधी आदेश लाए जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि विदेशों में रह रहे भारत के आईटी विशेषज्ञों और आईटी कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है।
 
उन्होंने एक ट्वीट किया कि एच-1बी वीसा से जुड़ी खबरें चिंताजनक हैं। हमें अपनी आईटी कंपनियों और पेशेवरों की सुरक्षा करनी चाहिए और उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए। भारत को अपने आईटी विशेषज्ञों की विश्वस्तरीय प्रतिभा पर गर्व है। उनके हितों का खयाल रखना हमारा कर्तव्य है। 
 
खबरें आई थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच-1बी में बड़ा फेरबदल करने के लिए एक नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इसे उनके बड़े पैमाने पर किए जा रहे आव्रजन सुधारों के प्रयास का हिस्सा बताया गया था। मंगलवार को भारत ने कहा था कि उसने अमेरिका को अपने हितों और चिंताओं से अवगत करवा दिया है।
 
एच-1बी वीसा नौकरियों के लिए अल्पकालिक वीसा (नॉन-माइग्रेंट वीसा) होता है, जो अमेरिकी कंपनियों में विशेषज्ञता की दरकार वाले पेशों मसलन तकनीकी या सैद्धांतिक विशेषज्ञता वाले विशिष्ट क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों को रोजगार देने से संबंधित है। हर साल लाखों लोगों को रोजगार पर रखने के लिए तकनीकी फर्में इस तरह के वीसा पर निर्भर करती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीआईए के पूर्व निदेशक ने की एच-1बी वीसा की हिमायत