• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmehr Kaur, Delhi University, Ramjas College,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 4 मार्च 2017 (17:46 IST)

गुरमेहर कौर ने दिया विरोधियों को यह जवाब

गुरमेहर कौर ने दिया विरोधियों को यह जवाब - Gurmehr Kaur, Delhi University, Ramjas College,
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसा के खिलाफ अभियान के कारण सोशल मीडिया में निशाने पर आई शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने अपने विरोधियों के जवाब में शनिवार को फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट के प्रसिद्ध वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा है कि दीर्घकाल में भावना हमेशा तलवार पर भारी पड़ती रही है।
गुरमेहर ने ट्वीट किया कि दुनिया में सिर्फ दो ताकतें हैं- तलवार और भावना। दीर्घकाल में भावना को हमेशा तलवार पर विजय मिलती है। गुरमेहर के इस ट्वीट को उसके विरोधियों पर ताजा हमले के रूप में देखा जा रहा है जो ताकत के इस्तेमाल से उसकी भावना को दबाने के लिए उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
  
गुरमेहर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कभी-कभी जो बात सबसे सहज और आसान तरीके से कही जाती है उसकी व्याख्या सबसे मुश्किल होती है। इससे पहले गुरमेहर ने आरोप लगाया था कि रामजस में  हिंसा के खिलाफ अभियान के लिए उसे दुष्कर्म की धमकी दी गई। रामजस कॉलेज में एक संगोष्ठी  में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं को आमंत्रित किए जाने का का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया था, जिसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 30 हजार के पार, चांदी भी चमकी