गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. price of gold, silver, bullion market
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2017 (18:00 IST)

सोना 30 हजार के पार, चांदी भी चमकी

सोना 30 हजार के पार, चांदी भी चमकी - price of gold, silver, bullion market
नई दिल्ली। सोने के भाव में आज उछाल आया और यह 375 रुपए चढ़कर फिर से 30,000 रुपए से ऊपर 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह मजबूत वैश्विक प्रवृत्ति और स्थानीय जौहरियों की लिवाली को प्रतिबिंबित करता है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 400 रुपए की तेजी के साथ 43,100 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गई। कारोबारियों के अनुसार डालर में कमजोर रूख के कारण वैश्विक बाजारों में अच्छी प्रवृत्ति के अलावा शादी-विवाह के कारण स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं द्वारा घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से धारणा प्रभावित हुई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,234.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं चांदी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.95 डालर प्रति औंस पर रही। दिल्ली बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 375-375 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 30,100 और 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मूल्यवान धातु के भाव में कल 275 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी 24,500 रुपए (आठ ग्राम) प्रति नग पर स्थिर रही।
 
सोने के साथ चांदी 400 रुपए उछाल के साथ 43,100 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गया, वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 5 रपये बढ़कर 42,165 रुपए किलो रही। चांदी के सिक्के का भाव 1,000 रुपए बढ़कर (लिवाल 74,000 रुपए सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा) रहा। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज (वीडियो)