रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujarat University hostel violence: Centre says state govt taking strict action
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 17 मार्च 2024 (21:25 IST)

Gujarat University Violence : गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

25 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Gujarat University Violence :  गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट पर आया विदेश मंत्रालय का बयान - Gujarat University hostel violence: Centre says state govt taking strict action
Gujarat University hostel violence : भारत ने रविवार को कहा कि गुजरात सरकार अहमदाबाद के एक विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसमें दो विदेशी छात्र घायल हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हिंसा में घायल दो विदेशी छात्रों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल घटना के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय में हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।’’
 
उन्होंने कहा कि हिंसा में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। उनमें से एक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि घटना के संबंध में 20 से 25 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जांच के लिए नौ टीम गठित की गई हैं।
 
मलिक ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मिली जब करीब 20-25 लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए और उन्होंने अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा अन्य देशों के छात्रों के छात्रावास में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई।
 
मलिक ने बताया कि करीब 20-25 लोग छात्रावास परिसर में घुसे और उन्होंने वहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए उनसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। उनकी इस मुद्दे पर बहस हुई और उन्होंने उनसे मारपीट की तथा पथराव किया। 
उन्होंने बताया कि दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो श्रीलंका तथा ताजिकिस्तान से हैं।
 
मलिक ने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि हालात काबू में हैं। इनपुट भाषा