शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Govt drops plan to issue orange passports for ECR category
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 31 जनवरी 2018 (08:17 IST)

अब जारी नहीं होगा नारंगी रंग का पासपोर्ट

अब जारी नहीं होगा नारंगी रंग का पासपोर्ट - Govt drops plan to issue orange passports for ECR category
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ईसीआर दर्जे के लोगों को नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करने के अपने निर्णय को वापस ले लिया है। साथ ही अंतिम पन्ने पर निजी ब्यौरा अंकित करने पर भी निर्णय वापस ले लिया है।
 
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि एमईए और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति की अनुशंसा पर निर्णय किया गया कि पासपोर्ट का अंतिम पन्ना भी पहले की तरह ही छापा जाएगा।
 
इससे पहले मंत्रालय ने ईसीआर दर्जे वाले पासपोर्ट धारकों के पासपोर्ट का रंग नारंगी करने का निर्णय किया था ताकि उनका प्राथमिकता के आधार पर सहयोग किया जा सके।
 
मंत्रालय ने कहा, 'एमईए को कई लोगों और प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि इन दोनों निर्णयों पर पुनर्विचार करें। विभिन्न पक्षों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद एमईए ने अंतिम पन्ने पर प्रिटिंग करने के निर्णय को जारी रखने और ईसीआर पासपोर्ट धारकों को अलग से नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी नहीं करने का निर्णय किया है।
 
एमईए के निर्णय का कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों ने विरोध किया था जिसने कहा कि ईसीआर श्रेणी के लोगों को अलग से नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी करना भाजपा की भेदभाव वाली मानसिकता को दर्शाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नगालैंड की राजनीति में बवाल, एनपीएफ के 10 विधायकों का इस्तीफा