• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Central government, vacant post, ministry of finance
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (23:58 IST)

5 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करेगी सरकार

5 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करेगी सरकार - Central government, vacant post, ministry of finance
नई दिल्ली। सरकार पिछले पांच साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है। उसने इस संदर्भ में सभी मंत्रालयों तथा विभागों को व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, केंद्र सरकार में कई हजार पद पांच साल या अधिक समय से खाली पड़े हैं।
 
 
एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी मंत्रालयों तथा विभागों से पांच साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। कुछ विभागों तथा मंत्रालयों ने जवाब दिया लेकिन कुछ ने व्यापक रिपोर्ट देने के बजाए महज जरूरी सूचना उपलब्ध करा दी है।
 
सोलह जनवरी 2018 को भेजे कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, इसीलिए सभी मंत्रालयों : विभागों के वित्तीय सलाहकारों तथा संयुक्त सचिवों से अनुरोध है कि वे मंत्रालयों या संबंधित विभागों उन पदों को चिन्हित करें जो पांच साल से अधिक समय से खाली हैं तथा इन पदों को समाप्त करने के लिए एक व्यापक रिपोर्ट दें। शुरुआती अनुमान के अनुसार, केंद्र सरकार में कई हजार पद पांच साल या अधिक समय से खाली पड़े हैं। (भाषा)