रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. government to halt coin production
Written By
Last Modified: कोलकाता/मुंबई , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (07:29 IST)

बड़ी खबर, सरकार ने बंद किया सिक्कों का उत्पादन

बड़ी खबर, सरकार ने बंद किया सिक्कों का उत्पादन - government to halt coin production
कोलकाता/मुंबई। चार सरकारी छापाखानों ने बाजार में सिक्के की अधिकता तथा भंडारण के लिए जगह की कमी का हवाला देते हुए सिक्कों का उत्पादन बंद कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद स्थित छापाखानों ने यह बंद किया है।
 
छापाखानों का संचालन करने वाली सार्वजनिक कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक निर्देश में कहा था कि प्रचलन वाले सिक्कों का उत्पादन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। उसमें कहा गया था कि छापाखानों में बिना ‘ओवरटाइम’ के कार्य के सामान्य घंटों में काम होता रहेगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
रोजगार के मोर्चे पर जल्दी आएगी अच्छी खबर : नीति आयोग