बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government opens Space Sector for private companies
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (21:48 IST)

सरकार ने निजी कंपनियों के लिए खोला अंतरिक्ष क्षेत्र

Space Sector
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को निजी क्षेत्र को उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवा कारोबार जैसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में भूमिका देने की घोषणा की।

वित्तमंत्री ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष गतिविधियों में निजी भागीदारी को बढ़ाने के लिए सरकार उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवाओं में निजी कंपनियों के लिए बराबर के मौके प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार निजी कंपनियों के लिए विश्वसनीय नीति और विनियम बनाएगी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को अपनी क्षमता में सुधार करने के लिए इसरो की सुविधाओं और अन्य प्रासंगिक संपत्तियों का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

ग्रहों की खोज और अंतरिक्ष पर्यटन की भविष्य की परियोजनाएं निजी क्षेत्र के लिए भी खुली होंगी। उन्होंने कहा कि एक उदार भू-स्थानिक डेटा नीति बनाई जाएगी। उसके तहत तकनीक पर केंद्रित उद्यमियों को दूरस्थ संवेदी डेटा सुलभ हो सकेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Lockdown 4.0 : MP सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, मिल सकती हैं ये रियायतें