• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gone too soon, shocked by his passing away: PM Modi condoles actor Sushant Singh Rajputs death
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जून 2020 (16:26 IST)

PM मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया दु:ख, कहा- होनहार युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया

PM मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया दु:ख, कहा- होनहार युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया - Gone too soon, shocked by his passing away: PM Modi condoles actor Sushant Singh Rajputs death
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दु:ख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि सुशांत की मौत से स्तब्ध हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्‍वीट कर लिखा कि मनोरंजन की दुनिया में सुशांत ने कई लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने टीवी और सिनेमा जगत में बेहतरीन काम किया है। एक युवा और होनहार अभिनेता जल्द चला गया। उनका खुदकुशी करना हैरान करने वाला है।  
रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने ट्वीट किया कि हिंदी फिल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह एक युवा और बहु प्रतिभाशाली अभिनेता थे। जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर सिल्वर स्क्रीन पर कब्जा जमाया। हमें अपनी मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए और अपने प्रियजनों को व्यक्त करने से कभी नहीं कतराएं।
 
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुशांत के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ इमरजेंसी ऑपरेशन, हालत बेहतर