• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Golden opportunity to buy cheap gold
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:47 IST)

मोदी सरकार से खरीदें सस्ता सोना, योजना 31 अगस्त से होगी शुरू

मोदी सरकार से खरीदें सस्ता सोना, योजना 31 अगस्त से होगी शुरू - Golden opportunity to buy cheap gold
नई दिल्ली। सोने में निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की स्वर्ण बांड योजना 31 अगस्त को शुरू हो रही है जो 4 सितंबर तक चलेगी।
 
मोदी सरकार पिछले कुछ वर्षों से सोने की भौतिक मांग कम करने के लिए समय-समय पर स्वर्ण बॉन्ड योजना लाती रही है। योजना के तहत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का दाम रिजर्व बैंक तय करता है। केंद्रीय बैंक ने इस बार स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत सोने का दाम 5117 रुपए प्रति ग्राम रखा है।
 
योजना के तहत खरीदे जाने वाली सोने की मात्रा पर डिजिटल भुगतान करने पर 50 रुपए प्रति दस ग्राम की छूट मिलेगी। डिजिटल भुगतान पर निवेशक को 5067 रुपए प्रति ग्राम कीमत अदा करनी होगी।
 
योजना के तहत न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है। सोने की खरीद बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट अथवा डाकघर से की जा सकेगी।
 
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को एक ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 5145 रुपए है, जो कि सरकार द्वारा की गई कीमत की तुलना में अधिक है। 
 
समाप्त वित्त वर्ष में बैंक ने दस किस्तों में कुल 2316.37 करोड़ रुपए अर्थात 6.13 टन के स्वर्ण बॉन्ड जारी किए थे। कोरोना काल में लगातार छह महीने से स्वर्ण बॉन्ड जारी किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
आईआईटी इंदौर संस्कृत में पढ़ा रहा गणित और विज्ञान के प्राचीन पाठ