गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Goat train ticket What happened when the TTE asked the woman
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (12:29 IST)

बकरी का ट्रेन टिकट! जब TTE ने महिला से पूछा तो फिर क्या हुआ...

goat train ticket,
goat train ticket News: कई शातिर और धूर्त लोग बैंकों के करोड़ों रुपए डकार जाते हैं, उनसे सवाल पूछने में लोग डरते हैं। कई योजनाओं के नाम पर गरीबों के भी लाखों रुपए कुछ बदमाश लोग हड़प लेते हैं, उन पर भी कोई खास कार्रवाई नहीं हो पाती। लेकिन, जब एक गरीब जब ट्रेन में चढ़ता है तो वह अपनी बकरी का भी टिकट लेता है। 
 
दरअसल, उत्कर्ष सिंह ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला अपनी बकरी के साथ ट्रेन में सफर करते हुए दिखाई दे रही है। जब टीटीई ने महिला से पूछा कि क्या बकरी का भी टिकट लिया है? इस पर महिला ने उसे टिकट दिखाया और उसके चेहरे की मुस्कराहट उसकी ईमानदारी का सबूत दे रही थी। 
 
इस वीडियो के जवाब में लोगों ने बैंकों को चूना लगाने वाले कारो‍बारियों को घेरते हुए इस महिला की जमकर तारीफ की। आशीष सागर दीक्षित ने कहा- ये ईमानदारी और स्वाभिमान इस देश की बुनयाद बन जाए तो हम यकीनन स्मार्ट भारत/इंडिया बन सकते हैं। काश यह मुमकिन हो।
के सर्वोत्तम ने लिखा- भारत में अधिकांश गरीब लोग ईमानदार होते हैं क्योंकि उनके हिस्से की मक्कारियत, धूर्तई, चालाकी, बेईमानी, असामाजिकता, गैरजिम्मेदारी और निर्दयता लोभी-धनी लोग बड़े चाव से हजम कर रहे हैं।
 
Time नामक यूजर ने लिखा- सोचिए जब ऐसे लोगों से रिश्वत मांगी जाती होगी सरकारी दफ़्तरों में तो इनके आत्मसम्मान को कितनी ठेस पहुंचती होगी। 
 
नजमुद्दीन खान ने लिखा- यही लोग हैं जो देश चलाते हैं, बाक़ी तो रात को सोते समय यही सोचते है की सुबह सफ़ेद कपड़े पहनकर किससे कितना लूटना है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
स्कूल में प्रेक्टिस के दौरान सिर में घुसा भाला, 15 वर्षीय छात्र की मौत