चीनी मिल में हुआ गैस का रिसाव, NGT का आईआईटी मुंबई को अध्ययन का निर्देश
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक चीनी कारखाने में मीथेन गैस रिसाव के कारण मिट्टी को हुए नुकसान पर 3 महीने के भीतर एक अध्ययन करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंप सकती है।
अधिकरण ने स्पेंट वाश (शराब उत्पादन के दौरान उत्पन्न अवशिष्ट तरल अपशिष्ट) की लीचिंग के संदर्भ में भूजल की निगरानी के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति को भी निर्देश दिया। इस समिति का गठन अधिकरण ने ही किया है। अधिकरण ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट और अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर छह महीने के लिए अपलोड की जाए ताकि सभी पक्षों की इस तक पहुंच हो सके।(भाषा)