• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gadkari set a target of 15 lakh crore road construction in 2 years
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (19:06 IST)

नितिन गडकरी ने रखा 2 साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य

नितिन गडकरी ने रखा 2 साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य - Gadkari set a target of 15 lakh crore road construction in 2 years
दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने सड़क निर्माण क्षेत्र में अगले 2 साल में 15 लाख करोड़ रुपए का काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए हर बाधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
गडकरी ने गुरुवार को यहां ऑटोमोबाइल क्षेत्र के उद्योगपतिर्यो के संगठन सियाम के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि उनका मंत्रालय अगले 2 साल में 15 लाख करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण पर खर्च करेगा। 
मंत्रालय इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से जुड़े कई मामले न्यायाधिकरणों के समक्ष विचाराधीन है और इन सभी मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मंत्रालय के साथ ही अन्य सम्बद्ध कार्यालयों के अधिकारियों को किसी भी मामले को लटकाकर नहीं रखने की सख्त हिदायत दी है।
 
गडकरी ने सियाम के सदस्यों को कोरोना वायरस के कारण उद्योग के समक्ष आई चुनौतियों के समाधान के लिए 
राहत के कदम उठाने का अशासन दिया। उन्होंने ऑटो क्षेत्र में लिक्विडिटी को बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि 
इसका उत्पादन क्षेत्र में सकारात्मक असर होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामी के खाते पर साइबर अटैक, 24 लाख रुपए साफ