सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari on Savarkar
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मार्च 2020 (08:25 IST)

सावरकर को लेकर विपक्ष के एक बड़े नेता से भिड़ गए थे गडकरी

सावरकर को लेकर विपक्ष के एक बड़े नेता से भिड़ गए थे गडकरी - Nitin Gadkari on Savarkar
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब कोई स्वतंत्रता सेनानी व महान हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को बुरा-भला कहता है, तो वह आहत होते हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह एक बार विपक्ष के एक बड़े नेता से भिड़ गए थे।
 
आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरविंद खांडेकर के अभिनंदन समारोह में, गडकरी ने कहा कि एक समय था जब लोगों की राय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)के बारे में सही नहीं होती थी, लेकिन संघ कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से इस धारणा को बदल दिया।
 
गडकरी ने आलोचना करने से पहले सावरकर के बारे जानने का अनुरोध किया। हालांकि, उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सावरकर पर कटाक्ष किया था।
 
उन्होंने बताया कि नकारात्मक धारणाओं को बदलने के लिए अपने विरोधियों के साथ बातचीत करना आवश्यक है। (भाषा)