गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. thugs cleaned the account of the priest of the banke bihari temple in mathura
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (19:23 IST)

मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामी के खाते पर साइबर अटैक, 24 लाख रुपए साफ

Mathura
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में साइबर लुटेरों ने वृंदावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत एक गोस्वामी के बैंक खाते को हैक कर चार दिन में 24 लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। गोस्वामी ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
 
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार वृंदावन के बिहारीपुरा निवासी कमलबिहारी गोस्वामी ने अपने बैंक खाते में 24 लाख रुपए से अधिक की धनराशि जमा कर रखी थी। 29 अप्रैल को एक अनजान कॉल आने के बाद उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद चार दिन में किसी जालसाज ने गोस्वामी के खाते से 24.36 लाख रुपए अलग-अलग खातों में हस्तांतरित कर लिए। 
 
पांच मई को मोबाइल सही होने के बाद गोस्वामी जब बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में केवल 150 रुपए बचे हैं।
 
पुलिस की साइबर सेल के प्रभारी शुजात हुसैन ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जालसाज लुटेरे जल्द पकड़ में आएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेलवे यूनियन ने सोनिया गांधी से कहा, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर मत कीजिए तुच्छ राजनीति