शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Free Wifi on more then 5000 railway stations
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (10:06 IST)

खुशखबर, अब 5000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई...

खुशखबर, अब 5000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई... - Free Wifi on more then 5000 railway stations
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के 5734 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है जबकि अब तक 715 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
 
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(आरसीआईएल) ने 438 ए-1 और ए श्रेणी के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए गूगल इंक की भारत में नियंत्रित कंपनी मेसर्स महाटा इंफार्मेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(एमआईआईपीएल) के साथ करार किया है।
 
आरसीआईएल और एमआईआईपीएल वाई-फाई सेवा की पूरी लागत की साझेदारी करेंगे तथा सरकार की ओर से कोई फंड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि आरसीआईएल ने 200 क्षेत्रीय रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए यूनीवर्सल सर्विस ओबलीगेशन फंड और संचार विभाग के साथ एमओयू किया है। इसके लिए संचार मंत्रालय ने 27.77 करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराया है।
 
प्रवक्ता के मुताबिक अक्टूबर 2018 तक 715 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है और 10 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जर्मनी में हवाई अड्डों पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा सख्‍त