शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Free Wi Fi on 100 railway station
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (13:37 IST)

खुशखबर! देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई

खुशखबर! देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई - Free Wi Fi on 100 railway station
नई दिल्ली। दक्षिण भारत में कोल्लम में वाई-फाई के साथ ही भारतीय रेलवे 2016 के अंत तक देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य को पूरा कर चुका है। अगला कदम अगले साल तक 400 बड़े स्टेशनों को नि:शुल्क वाई-फाई सेवा से लैस करने का है।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने मुंबई स्टेशन से शुरुआत की थी और अब कोल्लम को भी नि:शुल्क वाई-फाई सेवा से जोड़ दिया है। इसके साथ ही हमने गूगल के सहयोग से साल के अंत तक देश के 100 सबसे व्यस्त स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
 
इस साल जनवरी में रेलवे ने मुंबई मध्य स्टेशन पर पहली नि:शुल्क वाई-फाई सेवा की शुरूआत की थी और भुवनेश्वर, बेंगलूर, हावड़ा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली तथा वाराणसी जैसे सभी व्यस्त स्टेशनों को इससे जोड़ने का काम जारी रखा।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी योजना अगले साल के अंत तक 400 बड़े स्टेशनों को नि:शुल्क वाई-फाई सेवा से जोड़ने की है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन में भूकंप, तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का परिचालन रुका