शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake in China
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (14:37 IST)

चीन में भूकंप, तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का परिचालन रुका

चीन में भूकंप, तेज रफ्तार वाली ट्रेनों का परिचालन रुका - Earthquake in China
बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिम रोंगचांग जिला में आज 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके चलते अधिकारियों ने चेंगदू-चोंगछिंग रेल लाइन पर कई तेज रफ्तार ट्रेनों का परिचालन रोक दिया।
 
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप सुबह आठ बजकर 17 मिनट पर आया। दक्षिण पश्चिम चोंगछिंग नगरपालिका के रोंगचांग जिला में 4.8 तीव्रता के हल्के भूकंप के बाद चेंगदू-चोंगछिंग हाई-स्पीड रेल लाइन पर कई ट्रेनें या तो देरी से चलीं अथवा उनका परिचालन रोक दिया गया। बहरहाल, भूकंप के कारण कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसकी सूचना नहीं है।
 
जिला अधिकारियों ने कहा कि शहर में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया और कुछ आवासीय इमारतों में लगे कांच के शीशे टूट गए। बहरहाल, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, अगली सूचना मिलने तक प्रभावित ट्रेन मार्गों पर टिकट की बिक्री रोक दी गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दुनिया की 10 सर्वाधिक दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें