शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former Finance Secretary Rajeev Kumar assumes charge as Election Commissioner of India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (23:45 IST)

राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त

राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त - Former Finance Secretary Rajeev Kumar assumes charge as Election Commissioner of India
नई दिल्ली। पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त ( Election Commissioner of India) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
 
उन्हें अशोक लवासा के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है। लवासा एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
 
झारखंड कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कुमार का कार्यकाल 5 साल का होगा और वे 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। वे साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के समय मुख्य चुनाव आयुक्त हो सकते हैं।
 
नियमानुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल या 65 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो, उस समय तक होता है। कुमार का जन्म फरवरी, 1960 में हुआ था।
 
कुमार ने 36 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान केंद्र और बिहार- झारखंड राज्य कैडर में विभिन्न मंत्रालयों में काम किया।
 
वे इस साल फरवरी में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्हें 29 अप्रैल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आरआईएल-ब्रुकफील्ड के 25,215 करोड़ रुपए के मोबाइल टावर सौदे को सरकार की मंजूरी