दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन को मिली जमानत
AAP leader Satyendra Jain gets bail: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में 'सुनवाई में देरी' और 'लंबे समय तक जेल में रहने' का हवाला देते हुए जमानत दे दी। जमानत के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा- सत्यमेव जयते, भाजपा की एक और साजिश नाकाम।
जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई, 2022 को उनसे कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
18 महीने से जेल में बंद थे जैन : विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि मुकदमे में देरी और 18 महीने की लंबी कैद के मद्देनजर और इस तथ्य को देखते हुए कि मुकदमा शुरू होने में लंबा समय लगेगा आरोपी राहत के लिए पात्र है। न्यायाधीश ने 50 हजार रुपए के जमानत बॉन्ड भरने और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर राहत देने का फैसला सुनाया।
बढ़ रहा है केजरीवाल का कारवां : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को ज़मानत मिलने पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि ये AAP के एक-एक कार्यकर्ता के लिए बहुत खुशी की ख़बर है। उन्हें 873 दिन उन्हें जेल में रखा गया, 36 किलो वजन कम हो गया। लेकिन मैं सत्येंद्र जैन के जज़्बे को नमन करूंगा। ये आम आदमी पार्टी है। आंदोलन की भट्टी से तपकर हम निकले हैं। मैं हृदय की गहराइयों से सत्येंद्र जैन को बधाई देता हूं। अरविंद केजरीवाल का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उनकी ताकत दिन प्रतिदिन मज़बूत हो रही है।
सत्यमेव जयते : दिल्ली सरकार में मंत्री आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि चलिए अब आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सारे षड्यंत्रों के बावजूद सभी साथी बाहर आ गए। सत्यमेव जयते। ईडी का मामला 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जैन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala