• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Former CM Jagadish Shettar joined Congress
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (09:56 IST)

बीजेपी को बड़ा झटका! कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टर, कांग्रेस ने किया ये वादा

Jagdish Shettar
बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शेट्टर ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

बता दें कि वे बीजेपी से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
शेट्टर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘जगदीश शेट्टर की ओर से कोई मांग नहीं की गई है, हम कुछ भी नहीं दे रहे हैं। जगदीश शेट्टर पार्टी के सिद्धांतों और नेतृत्व से सहमत होना होगा। हम देश को एकजुट रखना चाहते हैं और केवल कांग्रेस ही ऐसा कर सकती है’

कहा जा रहा है कि शेट्टर की ओर से कोई बड़ी मांग नहीं की गई है। कांग्रेस ने शेट्टर को हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने का आश्वासन दिया है। पार्टी ने उन्हें आश्वासन दिया है।
Edited By Navin rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या सुंदर भाटी गैंग से है अतीक-अशरफ के हत्यारों का कनेक्शन, जानिए क्या है तीनों का बैकग्रांउड