शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Foreign Minister S Jaishankar's visit to Pakistan
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (17:15 IST)

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, SCO Summit में होंगे शामिल

S Jaishankar
S Jaishankar Pakistan Visit : विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे। वे इस्लामाबाद में 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में शामिल होंगे। इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर हैं। 
 
खबरों के अनुसार, यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है। पाकिस्तान ने इस सम्मेलन के लिए अन्य देशों के साथ भारत को भी न्‍योता भेजा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, विदेश मंत्री जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इन दिनों पड़ोसी प्रथम की नीति पर काम हो रहा है और इसी नीति पर हम आगे बढ़ रहे हैं। इस बैठक में सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
असल में एससीओ की यह बैठक क्षेत्रीय स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हो रही है, जिसमें चीन, रूस और मध्य एशियाई देशों के साथ कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।
Edited By : Chetan Gour