प्यार और बदले की आग ने 4 जिंदगियों को उतार दिया मौत के घाट, चंदन और पूनम की लव स्टोरी बन गई क्राइम थ्रिलर
Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार लोगों की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जो जांच सामने आई है उसमें पता चला है कि इस केस में चंदन और पूनम के बीच पहले से जान पहचान थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम, चंदन वर्मा को शादी से पहले से जानती थी। दोनों की बीच जान पहचान और दोस्ती थी। पुलिस को यह जानकारी पूनम के पास से मिली चैट और वीडियो कॉल से भी पुख्ता हो गई है।
व्हाटसऐप स्टेटस डाला, जल्द होगी मौत : दरअसल, पूनम और चंदन के बीच जान पहचान थी लेकिन यह दोस्ती 18 अगस्त को तब बिगड़ गई, जब चंदन ने पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद चंदन ने पूनम को धमकी दी थी कि पुलिस में रिपोर्ट की तो अंजाम बुरा होगा। लेकिन पूनम ने पुलिस में शिकायत कर दी जिससे चंदन बदले की आग में जल उठा। चंदन 20 से ज्यादा दिनों तक अपने व्हाटसऐप स्टेटस यह लगाकर घूमता रहा कि जल्दी ही 4 लोगों की मौत होने वाली है। लेकिन न तो पुलिस ने और न ही उसके जान पहचान वालों ने इस बात को गंभीरता से लिया। अंजाम यह हुआ कि चंदन ने चार लोगों को गोलियों से भून दिया।
क्या है पूरी कहानी : स्थानीय लोगों के मुताबिक चंदन और पूनम की ये दोस्ती पिछले 10-12 सालों से चल रही थी। हालांकि बीते 18 अगस्त को पूनम अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास गई थी। जहां चंदन से उसकी मुलाकात हुई और इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि चंदन ने पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि डॉक्टर के पास से घर लौटी पूनम ने पूरे मामले की जानकारी अपनी शिक्षक पति सुनील को दी थी, जिन्होंने रायबरेली पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज की।
क्या है एफआईआर में : पूनम और उसके पति सुनील द्वारा 18 अगस्त को दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक चंदन वर्मा ने पूनम के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की थी, विरोध करने पर उसने पूनम और उसके पति तो थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी के साथ गंदी-गंदी गालियां दीं। इसके साथ ही चंदन ने कहा था कि अगर मामले को पुलिस में रिपोर्ट किया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद ही पूनम और उसके पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बदले की आग में भडक उठा चंदन : पूनम के विरोध और पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने से चंदन बदले की आग में जल उठा। उसने अपने व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया और लिखा कि जल्द ही पांच लोगों की हत्या सुनने को मिलेगी। चंदन 20 से ज्यादा दिनों तक यह स्टेटस लगाए घूमता रहा, लेकिन किसी ने भी चंदन को नहीं टोका और न रोका। 4 अक्टूबर को चंदन पहले मंदिर गया और वहां से सीधे पूनम के घर जाकर गोलियां बरसा दीं। इस हत्याकांड में सुनील, उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal